श्री जलाराम मंदिर जगदलपुर स्थापना :

श्री जलाराम सेवा ट्रस्ट: एक परिचय

वर्षो से जगदलपुर शहर मे धर्म प्रेमी जनों की हार्दिक कामना रही है अपने शहर जगदलपुर मे भी संत शिरोमणि श्री जलाराम बाप्पा का मंदिर बने वहा सभी जलाराम भक्त मिलकर प्रभु स्मरण कर सके, इस उद्देश्य को लेकर श्री जलाराम मंदिर के लिए कुम्हार पारा पर सुन्दर शहर की प्राइम लोकेशन की 20,000  sq ft की जमीन ली गई, 24अप्रैल2012 के शुभ दिन श्री जलाराम मंदिर की स्थापना हुई, इस निर्माण कार्य के साथ सन2012 से मंदिर मे समाज की ओर से इस मंदिर के हॉल मे श्री जलाराम जयंती, श्री रामदेव पीर जयंती, श्री कृष्णा जन्मास्टमी , शरद पूर्णिमा जैसे उत्सव मनाये जाते हैं, जिसमे हमारे समाज के सदस्य तन मन धन से सेवा देते है  

More detalis about मंदिर स्थापना is yet to be updated (coming soon, stay tuned).